भारत में 89% फूड प्रोडक्ट मिलावटी, मप्र तीसरे नंबर पर

भोपाल। यह अपने आप में एक चौकाने वाला खुलासा है जो FSSAI की रिपोर्ट से आ रहा है। भारतीय बाजार में बिकने वाले 89% फूड प्रोडक्ट मिलावटी पाये गये हैं। मप्र मिलावटखोरी में तीसरे नंबर पर है। यूपी सबसे बड़ा राज्य होने के नाते नंबर 1 पर है।

सरकारी खाद्य सुरक्षा लैबोरेटरियों की संकलित रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल नवंबर माह में खाद्य पदार्थों में मिलावट के 2795 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनसे करीब 10.93 करोड़ जुर्माना वसूला गया है। वहीं, इनमें से 1402 प्रकरणों में दोषियों को सजा सुनाई गई।

रिपोर्ट के अनुसार, फूड सेफ्टी लैबों को इस साल नवंबर तक 83 हजार 265 सैंपल जांच के लिए मिले। इनमें से 74 हजार 10 सैंपल मिलावटी और नकली पाए गए।

इसमें सबसे ज्यादा 4119 मिलावट के केस उत्तरप्रदेश, दूसरे नंबर पर पंजाब(1458), तीसरे पर मध्यप्रदेश (1412), चौथे पर गुजरात (1243), पांचवे पर महाराष्ट्र (1162) और पांचवे स्थान पर तमिलनाडु है।

गौरतलब है कि पिछले साल देश की 123 खाद्य प्रयोगशालाओं ने खाने-पीने की वस्तुओं के 29,328 नमूनों की जांच की थी, जिनमें से 5,180 नमूने मिलावटी पाए गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!