
पेटलावद ब्लास्ट मामले में पुलिस ने डीएनए के आधार पर भले ही ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा की मौत की पुष्टि कर दी हो, लेकिन कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया को इसमें सरकार की चाल नज़र आ रही है. इससे पहले सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पेटलावद ब्लास्ट मामले में सरकार सीबीआई जांच करवाए. अभी सरकार मामले पर लीपापोती करने में लगी है.
भूरिया ने अपने शक की पीछे दो वजह बताई हैं. उन्होंने कहा है कि पहली बार डीएनए टेस्ट फेल हो गया था, तो अब कैसे पॉजिटिव आया है. वहीं, राजेन्द्र कासवा अगर ब्लास्ट में मारा तो परिवार इतने समय तक क्यों चुपचाप बैठा रहा. कांग्रेस सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी वे चुप नहीं बैठेंगे.