
रहटगांव में लोकरेसाहब टप्पर के नाम से प्राथमिक शाला है, जो पिछले 5 वर्षों से कागजों पर ही चल रही है। जनपद पंचायत टिमरनी द्वारा 2013 में संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 गोविंद पटेल की 5 जुलाई 2013 को नियुक्ति के आदेश दिए। जब शिक्षक ने अपनी उपस्थिति संकुल केंद्र कन्या शाला रहटगांव में दर्ज कराई, तब जाकर पता चला कि लोकरेसाहब स्कूल दो वर्ष पहले ही बंद हो चुका है। तो इसकी जानकारी शिक्षक ने बीईओ, डीईओ व संकुल प्राचार्य को दी।
तुर्रा देखिए इस मामले के व्हिसल ब्लोअर संविदा शिक्षक को बजाय शावासी मिलने के तबादला थमा दिया गया। दो महीने का वेतन भी जुर्माना स्वरूप रोक लिया गया।