
कांग्रेस ने वार्ड एक से आशा संचेती, दो से मुमताज बी अशफाक, तीन से लालाराम शर्मा, चार से श्यामा देवी, पांच से ज्योति दिनेश चंद्र सक्सेना, छह से सुनील पामेचा, सात से पिंकी कमलेश, आठ से हेमलता प्रतिपाल, नौ से संगीता नरेंद्र, दस से प्रकाश लक्ष्मीलाल, ग्यारह से लक्ष्मण मेघनानी, बारह से संजय राठौर, तेरह से जयवर्धन पाटीदार, चौदह से चंद्रकला, पंद्रह से इस्माइल मेव, सोलह से अशोक रैकवार, सत्रह से दुर्गाबाई, अट्ठारह से राजेश बंथवार, उन्नीस से अनीता संजय जैन, बीस से मधुबाला मसानिया, इक्कीस से विजय गुर्जर, बाईस से प्रभा जैन, तेईस से पिंकी संजय सोनी, चौबीस से अयाज अहमद, पच्चीस से रफत पयासी, छब्बीस से संगीता शैलेंद्र, सत्ताईस से नाजिया आरिफ बेग, अट्ठाइस से शाकिरा युसूफ, उनतीस से शबीना, तीस से रुखसार गौरी, इकतीस से जितंद्र सोपरा, बत्तीस से शैलेंद्र, तैंतीस से दीपिका तरुण, चौंतीस से मोहम्मद हनीफ शेख, पैंतीस से शांतिलाल, छत्तीस से नारायण कुमावत, सैंतीस से हेमा जितेंद्र, अड़तीस से दिगपाल सिंह भाटी, उनचालीस से प्रियंका और चालीस से जगदीश जाटिया को प्रत्याशी बनाया है।