10-20 मुकदमे और दर्ज कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ता: दिग्विजय

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईओडब्ल्यू द्वारा आरकेडीएफ कॉलेज को जुर्माने में छूट देने के मामले एफआईआर करने पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 10-20 मुकदमे और दर्ज कर लें, हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। सभी निर्णय नियमानुसार हुए थे। सबका विधिवत जवाब दिया जाएगा। सिंह सोमवार शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे और विमानतल से सीधे पिपरिया रवाना हो गए।

विमानतल के बाहर मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़वानी में नेत्र शिविर कांड भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। सरकारी दवा और उपकरण खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए पर इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। राममंदिर का मुद्दा फिर उठने पर उन्होंने कहा कि जब भी बीजेपी कमजोर पड़ती है राम मंदिर का मुद्दा उठा देती है। बीजेपी के लिए यह राजनीतिक मुद्दा है। इस दौरान विमानतल पर विधायक सुंदरलाल तिवारी, उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, महामंत्री पीसी शर्मा, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!