
छानबीन के दौरान एटीएस को ये जानकारी मिली। इन 4 महीनों में उसके व्यवहार में भी बदलाव देखा गया। पहले वह जींस पहनती थी लेकिन अब बुर्का और हिजाब पहनने लगी थी। एटीएस के सूत्रों की मानें तो वो जल्द ही देश छोड़कर आईएसआईएस ज्वॉइन करने वाली थी। लड़की अच्छे परिवार से है और कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी है। एटीएस जानने में लगा हुआ है कि भारत में वह और किसके संपर्क में है। लड़की हाल ही में राजस्थान से पकड़े गए सिराजुद्दीन के संपर्क में भी थी। पुलिस को दोनों के बीच हुई बातचीत हाथ लगी है। आईएसआईएस ने उसे अगले साल सीरिया आने को कहा और लड़की भी सीरिया जाने की पूरी तैयारी में थी।