भोपाल। मप्र में शीघ्र ही एक दर्जन के आसपास आईपीएस अधिकारी एवं आधा दर्जन के आसपास एसपी बदल दिए जाएंगे।
सूत्रों की माने तो इस फेरबदल में डेढ़ दर्जन आईपीएस इससे प्रभावित होंगे इसमें रीवा व सीधी के पुलिस कप्तानों के पदों के अलावा विदिशा, आगर मालवा, देवास समेत आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नाम सामने आ रहे हैं।
रीवा के आकाश जिंदल व सीधी की रूचिका जैन को केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए मंजूरी मिल गई है, लिहाजा उनके स्थान पर नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त करने के साथ सरकार कुछ और जिलों में बदलाव करेगी इसकी वजह कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यालय स्तर पर हुईं समीक्षाएं हैं। इसमें भोपाल में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अफसरों के बीच सामंजस्य का अभाव भी सामने आया है यहां तीन एसपी, एक एसएसपी व आईजी पदस्थ हैं उधर एसएएफ में सेनानी पद पर भी दो आईपीएस अफसरों की पदस्थापना की जानी है, यहां से शियाज ए. व अनुराग को सीबीआई में प्रतिनियुक्ति मिल गई है।