भोपाल। मेरा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार निर्मला भूरिया से नहीं था, यहां पर मेरा असल मुकाबला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से था। यहां की जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हराया है। मतदाताओं ने कांग्रेस में भरोसा जताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिनों का भी सही जवाब दे दिया है। झाबुआ-रतलाम लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में यह बात सांसद कांतिलाल भूरिया ने कही।
आपका असल मुकाबला किससे था?
हकीकत तो यह है कि यहां पर मेरा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार निर्मला भूरिया से था ही नहीं, सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुकाबला था। सीएम और भाजपा नेता भी अपनी सभाओं में कहते थे कि निर्मला भूरिया चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए मैंने यहां की जनता की मदद से निर्मला भूरिया को नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव हराया है।
ऐसा क्यों लगता है कि मुख्यमंत्री से मुकाबला था?
लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में मुख्य सचिव, सचिव, कलेक्टर, एसपी से लेकर चपरासी सब सरकार ने झोंक दिए। एक दर्जन मंत्री लग गए, उनका पूरा विभाग मेरे खिलाफ प्रचार में जुट गया। ये सब मुख्यमंत्री के कारण ही हुआ। इसलिए मेरा सही मुकाबला तो मुख्यमंत्री से था। भाजपा ने 150 करोड़ रुपए मुझे हराने के लिए यहां पर फूंक दिए। जनता ने इस मुकाबले में मेरे काम को सम्मान दिया।