भोपाल। प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि झाबुआ में मिली हार हमारी रणनीतिक कमी का नतीजा है इसकी हम समीक्षा करेंगे पर जिस तरह की बात कांतिलाल भूरिया कर रहे हैं वह उनका बड़वोलापन है।
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री को हराना तो दूर वे स्वपन में भी शिवराज सिंह चौहान के कद की बराबरी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि शिवराज आज भी प्रदेश के जननायक हैं और उनकी प्रदेश में जो लोकप्रियता है भूरिया और कांग्रेस को कोई और नेता उसके तनिक भी आस-पास नहीं है।