भोपाल। लम्बे समय से रुका हुआ टीआई वर्ग का पदोन्नति प्रस्ताव मंजूर हो गया है। मप्र में 200 से ज्यादा टीआई अब डीएसपी बन जाएंगे। यह पदोन्नति दिसम्बर में होने की संभावना है।
दो सौ से ज्यादा निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही दिसंबर में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा सूत्र बताते हैं कि जरूरत के चलते अधिकांश नवागत डीएसपी को सिंहस्थ के लिए उज्जैन में तैनात करने पर विचार चल रहा है, जबकि मौजूदा दो दर्जन डीएसपी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करने की कवायद चल रही है।