हिसार। सार्वजनिक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अपने नैटवर्क पर कॉल दरें 80 प्रतिशत तथा अन्य नैटवर्क पर 40 प्रतिशत तक सस्ती कर दी हैं।
अब तक बीएसएनएल नए मोबाइल उपभोक्ताओं को 50 पैसे प्रति मिनट की दर से सभी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा प्रदान करती थी। अब यह दर घटाकर 10 पैसे प्रति मिनट कर दी गयी है। अन्य नेटवर्क पर भी कॉल दर कम कर 30 पैसे प्रति मिनट की गयी है। यह बीएसएनएल की अब तक की सबसे कम कॉल दर है।
बीएसएनएल हिसार के सहायक प्रबंधक (सेल) नवीन शर्मा ने बताया कि इस नये कदम से निगम नये मोबाइल उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्याथियों और गृहणियों में ह्वाट्सएप्प के बढऩे प्रचलन के मद्देनजर बीएसएनएल का मात्र 56 रुपए का डाटा प्लान बेहद लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें 30 दिन की वैधता के साथ 250 एमबी 3जी डाटा दिया जा रहा है।