नई दिल्ली। आज दुनिया भर में युवाओं से लेकर उम्रदराज लोगों की पहली पसंद बन चुके वॉट्सएप पिछले दिनों स्टार मैसेज और गूगल ड्राइव बैकअप फीचर का घोषणा की थी। वॉट्सएप ने इसका अपडेट जारी कर दिया गया है। हालांकि इस नए वर्जन का अपडेट अभी सभी एंड्रॉयड यूजर्स के डिवाइस पर नहीं आ रहा है। इसके लिए यूजर्स को वॉट्सएप की वेबसाइट से इन अपडेट्स को मैनुअली डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
वॉट्सएप के इस फीचर के जरिए आप खास मैसेज को स्टार करके बाद में पढ़ने के लिए स्टोर कर सकते हैं। यह फीचर Gmail के फीचर के जैसा ही है जिसमें किसी खास मेल को स्टार से मार्क करने का ऑप्शन होता है। वॉट्सएप ने गूगल से बैकअप के लिए करार किया है जिसके तहत यूजर अपने वॉट्सएप कंटेंट का बैकअप सीधे गूगल ड्राइव में ले सकता है। इस बैकअप में फोटो, म्यूजिक, चैट और वीडियो जैसे तमाम वॉट्सएप कंटेंट का बैकअप आपके जीमेल से जुड़े गूगल ड्राइव में लेने का ऑप्शन आएगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स में चैट एंड कॉल्स सेक्शन में जाना है जहां आपको Chat Backup का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप अपने वॉट्सएप का बैकअप ले सकते हैं। इसी तरह की जनउपयोगी जानकारियों के लिए पढ़ते रहिए, भोपाल समाचार डॉट कॉम