भोपाल। महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी ने सैंकड़ों छात्रों का त्यौहार खराब करके रख दिया। परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तारीख 13 नवम्बर तय की गई परंतु 12 नवम्बर तक यूनिवर्सिटी ने नामांकन ही जारी नहीं किए। स्टूडेंट त्यौहार छोड़ कभी एमपी आॅनलाइन तो कभी यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाते रहे, परंतु यूनिवर्सिटी में तो ताला लगा था।
पढ़िए भोपाल समाचार के पास आया यह शिकायती ईमेल
महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी के द्बारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 1-11-15 से 13-11-15 ऑनलाइन BSC BA BCOM I YEAR नामांकन जारी किये जाने थे। जिसके बाद जिन छात्रों के नामांकन जारी हो गए उनकी फीस भी दिनाक 1-11-15 से 13-11-15 तक जमा की जानी थी लेंकिन यूनिवर्सिटी ने दिनांक 12 नवम्बर तक बहुत से छात्रों का नामांकन ही जारी नहीं किया।
यूनिवर्सिटी का फुल स्टाफ दीपावली मना रहा है बच्चे एमपी ऑनलाइन के चक्कर लगा रहे हैं। यूनिवर्सिटी में ताला लगा है जबकि दिनाक 1-11-15 से 13-11-15 तक यूनिवर्सिटी वालों को एक कंप्यूटर ऑपरेटर तो काम के लिए कॉलेज में बैठना चाहिए था या फिर दीपावली के पहले सबके नामांकन जारी कर देना था ताकि 13-11-15 तक छात्र एमपी ऑनलाइन पर जाकर जमा कर देते अगर 13-11-15 तक नामांकन जारी नही हुए तो छात्रों फीस जमा नहीं होगी और उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा और छात्रों को अतिरिक्त फीस जमा करनी पड़ेगी और छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
मो शमीम खान उर्फ़ सोनू मासाब हटा
9893412676