शिक्षा विभाग में अटैचमेंट खत्म करने के निर्देश

भोपाल। यदि आप शिक्षा का स्तर सुधारना चाहते हैं तो शिक्षकों के अटैचमेंट बंद कर दीजिए और जितने भी शिक्षक अटैचमेंट का लाभ उठा रहे हैं, उन्हे वापस स्कूल में भेजिए। इस सुझाव पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सहमति जताई और अटैचमेंट खत्म करने के निर्देश दिए। यह सुझाव इंदौर संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में सामने आया। 

इंदौर संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक बीते दिनों भोपाल में हुई। संभागीय संयुक्त संचालक ओएल मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे और डीपीसी शशिकांत गुबरेले मौजूद थे। संयुक्त संचालक ने विभाग के आला अफसरों के सामने प्रेजेटेंशन दिया। नामांकन, गुणवत्ता और बच्चों के ठहराव पर चर्चा की गई। विभाग के आला अफसरों ने निर्देश दिए कि छात्रों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाए। इसके साथ ही विभाग में जो अटैचमेंट हैं, उसे भी खत्म किया जाए। शिक्षक ज्यादा से ज्यादा समय स्कूलों में दें। जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर संकुल को फिर से गठित किया जा रहा है। अभी कुछ जिले के कुछ संकुलों में कहीं ज्यादा स्कूल तो कहीं बहुत कम हैं। इसी को दूर करने के लिए प्रशासन ने फिर से नए सिरे से संकुल बनाने के निर्देश दिए हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!