इंदौर। एक बूढ़े आदमी ने चाइल्ड लाइन में फोन करके बताया कि उसकी पोती का बाल विवाह हो रहा है। जब कार्रवाई की गई तो पता चला कि दादा तो कुकर्मी था और उसकी गंदी हरकतों से अपनी बेटी को बचाने के लिए पिता बाल विवाह करवा रहा था। पोती ने लिखित में बयान दिया तो लोगों की आंखें भर आईं।
चाइल्ड लाइन की टीम मंगलवार को उस वक्त सन्न रह गई जब वे लोग खजराना की 15 वर्षीय एक किशोरी की शादी रुकवाने पहुंचे। किशोरी की शादी की शिकायत उसी के दादा ने की थी। दादा का कहना था कि उसकी पौती का बाल विवाह हो रहा है। टीम ने जब किशोरी के घर जाकर छानबीन की तो मांजरा अजीब और दर्दनाक निकला। किशोरी ने बताया कि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है, तब से वह अपने दादा और दादी के साथ रहती थी। दादा बचपन से ही किशोरी के साथ गलत हरकतें करता था और उसे प्रताड़ित करता था। यह घटनाक्रम कई बार दादी भी देख चुकी है। दादा धमकाता भी था कि यदि किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। वैसे भी तेरी मां सौतेली है और पिता तेरा ध्यान नहीं रख पाएगा। बच्ची सहमी रही।
मां-बाप को बताई कहानी
बच्ची ने इसकी जानकारी अपने-मां बाप को दी। हालांकि घटना पिता को पहले से पता थी, लेकिन वे बोल नहीं पाते थे न ही इसका विरोध किया। जब बच्ची ने पिता को दो दिन तक लगातार शिकायत की और कहा कि मुझे यहां से नहीं निकाला तो मैं जान दे दूंगी, तब पिता ने उसके विवाह का रास्ता निकाला। हालांकि बच्ची अभी नाबालिग है, लेकिन शादी करके ही उसे दादा के चंगुल से बचाया जा सकता था।
इज्जत के लिए थाने पहुंचकर पलटे
चाइल्ड लाइन की टीम के साथ बच्ची खजराना थाना तक भी पहुंच गई औऱ पुलिस से चर्चा भी की, लेकिन प्रतिष्ठा खऱाब न हो इसके चलते वह थाने से लौट आई। फिलहाल मामला जांच में और चाइल्ड लाइन व महिला सशक्तीकरण की टीम भी इसमें एक्शन लेंगे।