इंदौर। शहजाद लाला हत्याकांड की पूछताछ के दौरान क बड़ा खुलासा हुआ है। अरेस्ट हुए भू-माफिया ने बताया कि उसकी पार्टनरशिपिंग एसपी, डीएसपी एवं टीआई से है। ये तीनों अधिकारी इंदौर में पोस्टेड रहे हैं। उसने यह भी बताया कि इंदौर में काम कर चुके कई अधिकारियों की काली कमाई भी उसके प्रोजेक्ट में लगी हुई है।
सदर बाजारा थाना क्षेत्र स्थित जूना रिसाला में 12 सितंबर को शूटर शहजाद लाला की भू-माफिया छब्बू उर्फ साबिर व बब्बू उर्फ सुल्तान के इशारे पर आरोपी गफूर, फिरोज व रिजवान ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच ने बब्बू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि हत्या में मेरा हाथ नहीं है। छब्बू ने गफूर के जरिए षड़यंत्र रचा था। सुपारी भी उसने ही दी थी।
क्राइम ब्रांच ने उसकी जन्मकुंडली तैयार की है, जिसमें जमीनों के कारोबार से जुड़ी जानकारी है। सूत्रों के मुताबिक उसने पुलिस सांठगाठ से कारोबार करना स्वीकार किया है। आरोपी ने यह भी बताया इंदौर में पदस्थ रहे एएसपी-डीएसपी और टीआई जैसे अफसर उनके जरिए जमीनों में रुपए लगाते हैं। दरअसल पुलिस जानना चाहती है कि आरोपी किन-किन अफसरों की आश्रय में फरारी कांट रहा था।