नई दिल्ली। पर्यावरण बचाने के लिए एक तरफ जहां कार फ्री डे का प्रचार किया जा रहा है, वहीं भारत में नौकरीपेशा लोगों के परिवहन साधनों से जुड़ी रोचक रिपोर्ट सामने आई है।
2011 के जनगणना आंकड़ों के आधार पर तैयार रिपोर्टे में बताया गया है कि हर पांचवां भारतीय पैदल चलकर नौकरी करने जाता है। 15 फीसदी नौकरीपेशा तो ऐसे हैं, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग गरीबी या साधनों के अभाव में ऐसा करते हैं।
- रिपोर्ट में और क्या है खास
- 33% लोग ऐसे हैं जो काम पर जाने के लिए बस या ट्रेन के अलावा साधनों का उपयोग करते हैं। ये वे लोग हैं जिनके ऑफिस घर से 20 किमी तक दूर हैं।
- इनमें 23 फीसदी ऐसे हैं जो पैदल चलकर काम पर जाते हैं। 30% ऐसे लोग हैं, जो घर से बाहर निकले बगैर ही ऑफिस का काम कर लेते हैं।
- इस सर्वे में 20 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है जिनमें से 4.5 करोड़ पैदल ऑफिस जाते हैं।
- इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन एंड डेवलपमेंट पॉलिसी की क्षेत्रिय निदेशक श्रेया गडपल्ली के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल चलकर नौकरा या काम धंधे पर जाने वाले लोग गरीब हैं।
- असुविधा के बावजूद ये लोग कई-कई किमी तक पैदल चलते हैं, क्योंकि इनके पास ट्रांसपोर्ट का कोई साधन नहीं है।