Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जिनके बारे में सभी लोग जानते हैं, बहुत सारे लोग उपयोग भी करते हैं, परंतु लोकल लेवल पर प्रोडक्शन नहीं होता। हम आपको एक ऐसे ही प्रोडक्ट की जानकारी देने जा रहे हैं। आपने इसे देखा भी होगा, परंतु कभी सोचा नहीं होगा कि आप भी इसे बना सकते हैं। केवल ₹1,00,000 की मशीन से हर रोज ₹30,000 मूल्य के प्रोडक्ट बनेंगे और सारे खर्चे काटकर महीने का ₹3,00,000 नेट प्रॉफिट आराम से मिल जाएगा।
Best business opportunity ideas for beginners
Bouffant Cap को आप भी पहचानते होंगे। भारत के कुछ क्षेत्रों में इसे Surgical Cap भी कहते हैं। अस्पतालों में आपने देखा होगा, डॉक्टर से लेकर लगभग सभी कर्मचारी Surgical Cap पहनते हैं। रेस्टोरेंट से लेकर Food Street तक, खाना बनाने वाले सभी लोग Surgical Cap पहनते हैं। यहाँ तक कि मेट्रो सिटी में Pollution से बचने के लिए लोग ट्रैफिक में निकलते समय Surgical Cap पहनते हैं। जरा सोचिए, एक प्रोडक्ट की इतने बड़े पैमाने पर बिक्री होती है, तो इसका लोकल मार्केट में प्रोडक्शन क्यों नहीं होता?
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Surgical Cap बनाने वाली मशीन बहुत महंगी होती है। इस मशीन का शुरुआती मूल्य 10 लाख रुपये होता है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि यह पुरानी जानकारी है। अब इस Automatic Bouffant Cap Making Machine का Mini Version आ गया है। सिर्फ ₹1,00,000 में आप भी Surgical Cap बनाने वाली मशीन खरीद सकते हैं। Model और Company दोनों के विकल्प मौजूद हैं। आप अपने लिए सबसे अच्छी मशीन का चुनाव कर सकते हैं।
₹1,00,000 वाली मशीन से 2 घंटे में 30,000 Surgical Caps बनाने का दावा किया जाता है। हम इसे 4 घंटे मान लेते हैं, या फिर ऐसा भी मान लेते हैं कि दिनभर में 30,000 के Surgical Caps बनकर तैयार होंगे। यदि आप अपनी दुकान खोलकर बैठ गए, तो Surgical Cap की बिक्री करना मुश्किल हो जाएगा। बाजार में सप्लाई करने पर भी आपका Target अचीव नहीं होगा। बड़े पैमाने पर बिक्री के लिए B2C Model पर काम करना होगा, यानी डायरेक्ट Customer के संपर्क में जाना पड़ेगा।
अपने क्षेत्र के सभी अस्पताल, रेस्टोरेंट, Food Street के सभी दुकानदारों को डायरेक्ट बिक्री कीजिए। इसके अलावा, प्रत्येक Public Place पर, जैसे बच्चों के गुब्बारे वाला घूमता है, आपका Sales Boy घूमना चाहिए। वह Uniform पहनेगा, उसके सिर पर Surgical Cap होगी, और उसकी टी-शर्ट के पीछे आपका Advertisement होगा। फायदा कैसे और कितना होगा, इसका चर्चा अगले पैराग्राफ में करेंगे।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और Competitive Exam के उम्मीदवारों के लिए यह एक Life-Changing Startup Idea है। जो कुछ ऊपर बताया गया है, उसके अलावा IndiaMart के माध्यम से पूरे देश के दुकानदारों को सप्लाई कर सकते हैं। Amazon और Flipkart जैसे मार्केटप्लेस के माध्यम से देशभर में ग्राहकों को डायरेक्ट बिक्री कर सकते हैं। चार-पाँच दोस्त मिलकर शुरू कीजिए: एक Production देखेगा, दूसरा Sales and Marketing, तीसरा Online Direct Sales, और चौथा Online Business Sales. इस प्रकार, सब लोग मिलकर हर रोज सिर्फ 4 घंटे काम करेंगे, तो आपके Exam Result आने से पहले आपके Business Result की चर्चा सब जगह होने लगेगी।
Business ideas for women in india
महिलाएँ, लड़कियाँ, और भारतीय Housewives भी इस Business को बड़े आसानी से कर सकती हैं। यदि Investment है, तो केवल Management संभालिए। यदि पैसा थोड़ा कम है, तो Production संभाल सकते हैं। Sales and Marketing के लिए तो Team की जरूरत पड़ेगी ही। यदि आप अपने Business को महिलाओं से जुड़ा कोई Emotional Touch दे सकते हैं, तो आपके Promotion के लिए अच्छा होगा। उदाहरण के लिए, Sales Team में केवल निर्धन लड़कियों की नियुक्ति कीजिए और फिर अपने Advertisement में बताइए कि लोग आपका प्रोडक्ट खरीदकर निर्धन लड़कियों को Employment में मदद कर रहे हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस Business में Investment करके काफी अच्छा Return बना सकते हैं। बाकी सब घर से Production कर सकते हैं, परंतु आप अच्छी मशीन खरीदकर अपनी Production Facility बना सकते हैं। अपने शहर के अलावा आसपास के शहरों में इसी प्रकार से सप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके Government Contacts अच्छे हैं, तो अपने राज्य के Government Hospitals में सप्लाई कर सकते हैं।
Profitable business ideas in india
एक Surgical Cap बनाने के लिए सिर्फ 50 पैसे का खर्चा आता है, जबकि बाजार में ₹5 का Surgical Cap बिकता है। हम Business Model बदल रहे हैं। पाँच Surgical Caps का छोटा पैकेट बनाएँगे और उसे ₹5 में बिक्री के लिए देंगे। आपका Salesman या Retail का दुकानदार उस पैकेट को ₹10 में बेचेगा। इस प्रकार, आपकी 50 पैसे की Surgical Cap ₹2 में बिकेगी। प्रत्येक Surgical Cap पर आपको 50 पैसे का फायदा होगा। यदि एक दिन में 30,000 Surgical Caps बेचने में सफल हो गए, तो ₹15,000 प्रतिदिन आपका Net Profit होगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें।
इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |