IPO GMP 25%, Srigee का सार्वजनिक प्रस्ताव ओपन होते ही ग्रे मार्केट में लूट मची, Apply or Not

भारत के शेयर बाजार ने उन सबकी चूड़ियां कस दी है जो खुद को हर्षद मेहता मानने लगे थे। दुनिया को काम धंधा सिखाने वाली Wagons Learning Limited का आईपीओ तीसरे दिन 0.03x पर सिमट कर रह गया और Srigee DLM Limited के सामने इन्वेस्टर्स लाइन लगाकर खड़े हैं। पहले 10% प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही थी आज आईपीएल ओपन होने के पहले 25% प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई है। कंपनी ने ग्रे मार्केट में ढोल बाजा दिए हैं। नहीं तो 3 महीने से सन्नाटा पड़ा था। 

Srigee DLM Limited की प्रमोटर कौन है, कहानी क्या है

कंपनी की स्थापना सन 20 दिसंबर 2005 में हुई थी। Mr. Shashi Kant Singh and Mrs. Suchitra Singh इस कंपनी के प्रमोटर्स है। कंपनी का ऑफिस दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में है। यह कंपनी Plastic Mouldings का काम करती है। 2013 तक इस कंपनी ने Home Appliance Mouldings श्रेणी में काफी काम किया है। कंपनी दावा करती है कि प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग (Plastic Injection Moulding), टूल रूम और डाई विनिर्माण (Tool Room & Die Manufacturing), मोबाइल फोन सब-असेंबली (Mobile Phone Sub-Assembly), और पॉलिमर कंपाउंडिंग और ट्रेडिंग (Polymer Compounding & Trading) में, वह स्पेशलिस्ट है और डिज़ाइन-प्रधान विनिर्माण (Design-Led Manufacturing) और असेंबली सेवाओं (Assembly Services) देती है। 

Business Verticals:

  • Plastic Injection Moulding & Assembly
  • Tool Room & Die Manufacturing
  • Cellular Phone Assembly & Moulding
  • Polymer Compounding & Trading 

Srigee DLM Limited Financial 

कंपनी के रेवेन्यू में पिछले साल 15.66% वृद्धि हुई थी और उसके 1 साल पहले 43.01% वृद्धि हुई थी। Profit After Tax - PAT की बात करें तो पिछले साल 10.32% फायदा हुआ है लेकिन इसके 1 साल पहले 148.67% रिटर्न मिला था। दिसंबर 2024 तक 21.61% प्रॉफिट बन चुका है और 3 महीने का कारोबार अभी भी बाकी है। कंपनी की Net Worth 18 करोड़ से अधिक हो गई है। 37.86% सरप्लस में चल रही है और बैंक एवं बाजार की टोटल उधारी 3 करोड़ से भी कम है। 

Srigee DLM IPO Timeline - Opening, Closing, Allotment

  • IPO Open Date - Mon, May 5, 2025
  • IPO Close Date - Wed, May 7, 2025
  • Tentative Allotment - Thu, May 8, 2025
  • Initiation of Refunds - Fri, May 9, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Fri, May 9, 2025
  • Tentative Listing Date - Mon, May 12, 2025 

Srigee DLM IPO - Investment, GMP 

  • Face Value - ₹10 per share
  • Issue Price Band - ₹94 to ₹99 per share
  • Lot Size - 1,200 Shares 
  • Investment - ₹1,18,800 
  • GMP - 25.25% (5 MAY 2025 Morning 11am)

Srigee DLM IPO Apply or Not, Review 

कंपनी के फाइनेंशियल देखते हैं तो एक बार समझ में आती है कि कंपनी स्ट्रांग है। आईपीओ से पहले खुद को शक्तिमान (148.67%) बताने की कोशिश की थी लेकिन आईपीओ लेट हो गया और पोल खुल गई। पहले 10% था और इस साल 25% से अधिक प्रॉफिट होने की संभावना है। कंपनी के प्रमोटर्स के पास 63.44% शेयर्स है जो इस आईपीओ के बाद कम हो जाएंगे। एक बात सबसे अच्छी है कि कंपनी ने स्पष्ट रूप से बता दिया है कि पैसा क्यों चाहिए। सिर्फ इतना नहीं कहा कि न्यू मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ओपन कर रहा है बल्कि एड्रेस (Plot No. 15, Ecotech – X, Industrial Area, Greater Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh) भी बता दिया है। Review की बात करें तो SEBI रजिस्टर्ड एडवाइजर्स की ओर से आज सुबह तक कोई रिस्पांस नहीं आया है। Dilip Davda ने May Apply दिया है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!