छिंदवाड़ा। नेताओं की कौम में कई तरह के प्राणी पाए जाते हैं। उनमें से एक होते हैं षडयंत्री नेता। ये किसी भी व्यक्ति को फंसाने के लिए कैसा भी षडयंत्र रच सकते हैं। ऐसे ही एक नेता के डर से जनपद पंचायत परासिया के एक अधिकारी अपने केबिन में नहीं बैठते। वो हॉल में साथी कर्मचारियों के साथ बैठकर काम कर रहे हैं।
जनपद अधिकारी आरएम पटेल को आशंका है कि कमरे में उनके साथ षड्यंत्र हो सकता है। बताया जा रहा है कि जनपद अधिकारी पटेल इस बात को लेकर परेशान हैं कि उन्हें कोई न कोई प्रभावशाली नेता किसी मामले में फंसा सकता है।
इसको लेकर उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला को एक शिकायती पत्र भी दिया है। जिसमें अधिकारी आरएम पटेल ने खुद को खतरा बताते हुए साजिशन किसी गलत मामले में फंसने का डर प्रकट किया है। एसपी ने उन्हें उचित जांच का आश्वासन दिया है।
उनका मानना है कि कार्यालय के कमरे के बाहर बैठकर काम करने से सब कुछ खुले तौर पर होगा। जिससे किसी तरह की साजिशों से निपटा जा सकता है।
