इंदौर। फिलहाल हम कड़की में हैं। अभी किसानों को पैसा दिया जाएगा। दूसरे कामों के लिए अप्रैल में जारी होने वाले बजट के बाद राशि देंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को धार जिले के उज्जैनी में डेढ़ हजार करोड़ रु. की लागत से स्थापित होने जा रही कंपनी के भूमि पूजन समारोह में कही। दरअसल धार विधायक नीना वर्मा ने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र में विकास कामों को मंजूर करने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे काम तो हो जाएंगे, लेकिन बड़े प्रोजेक्ट बजट के बाद ही मंजूर होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती बंट-बंट के घट गई है। अब सिर्फ खेती पर ही आश्रित नहीं रहा जा सकता। हम इसे फायदे का धंधा बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश में उद्योग भी जरूरी हैं। हमारा स्वार्थ सिर्फ इतना है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले। उन्हें कमाई के लिए दूसरे प्रदेशों में न जाना पड़े।
