गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली कंपनी ​आफिस की लाइट काटी

गुना। बिजली कंपनी की दादागिरी और मनमानी से मप्र त्रस्त होता जा रहा है। चंद रोज पहले शिवपुरी में बिजली कंपनी के पॉवरहाउस पर किसानों ने हमला कर दिया था। यहां किसानों ने बिजली कंपनी के आफिस की लाइट काट दी। आफिस के भीतर जाकर अफसर को घेर लिया। पुलिस आई तब किसान थोड़े शांत हुए।

केंट क्षेत्र स्थित वल्लभगढ़, इमझरा, चक वाल्लापुरा ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने आज सरपंच अनीता रघुवंशी के बेटे पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे। यहां एक अधिकारी विशाल गुप्ता बैठे हुए थे जिनके कक्ष में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने अधिकारी के कक्ष में पहुंचकर लाइट कट कर दी। लाइट और पंखें बंद कर दिए। ग्रामीणों ने कहा कि जब उन्हें दो सप्ताह से बिजली नहीं मिल रही है तो आप लोग कैसे लाइट और पंखें में बैठ सकते हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर बिजली कंपनी के कर्मचारी यहां-वहां छिप गए। उन्होंने इसी बीच बिजली कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी आरपी बिसारिया भी वहां पहुंच गए तथा पुलिस भी ग्रामीणों के बिजली दफ्तर के घेराव की सूचना पर आ गई। इस बार बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कानून का डंडा नहीं दिखाया, बल्कि समझाने का प्रयास किया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!