अनूपपुर। यहां एक पुलिसवाहन ने हिट एंड रन केस कर डाला। संकरी रोड पर हाईस्पीड दौड़ रहे वाहन ने पहले तो एक हाथठेले वाले को पलटाया, फिर बाइक को टक्कर दे मारी। इसके बावजूद पुलिसवाले रुके नहीं, बल्कि मौके से फरार हो गए। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रिफर किया गया है। घटना शाम 4 बजे की है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उक्त वाहन के सामने थाना अमरकंटक लिखा हुआ था जो अनूपपुर की तरफ से अमरकंटक की ओर तीव्र गति से जा रहा था और चंदास पुल के उस पार के रहवासी नंदकिशोर गुप्ता के पुत्र फुलकी का ठेला लेकर सड़क के किनारे-किनारे आ रहा था तभी उक्त वाहन की ठोकर ठेले को लगी ठेला पलटा और तभी अनूपपुर के तरफ से ही आई बाईक सवार दो युवको को भी वाहन की जबरदस्त ठोकर लग गई थी। घटना के बाद पुलिस वाहन घटना स्थल पर रूकी नही बल्कि तीव्र गति से अमरकंटक की ओर भागती चली गई।
इधर सड़क पर लहुलुहान पड़े दोनो युवकों को वार्ड नं. 12 के निवासी अभय पाण्डेय व स्थानीय लोगो की मदद से प्राईवेट गाड़ी कर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। घायाों में बईक सवार लाखन सिंह पिता भद्दू सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी लहसुना व राजेश परस्ते पिता भाग्यसिंह परस्ते उम्र 32 वर्ष निवासी जबलपुर है जो वेंकटनगर लहसुना स्थित अरविंद सिंह भदौरिया के यहां कार्य करते है। लाखन सिंह को गंभीर घायल होने के कारण रिफर कर दिया गया है।
