इंदौर। मप्र इन दिनों हिंसक होता जा रहा है। कलेक्टर थप्पड़ मार रहे हैं, मंत्री बच्चों को लात मारती दिखाई दे रहीं हैं। एक तहसीलदार ने चपरासी को घूंसा जड़ दिया। तीनों विवाद अभी शांत नहीं हुए कि राजधानी में एक तहसीलदार ने प्रोफेसर का कान काट लिया।
मंगलवार रात को लिफ्ट में कौन पहले जाएगा इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ते हुए मारपीट पर आ गया। इस विवाद में बिल्डिंग के चौकीदार ने तहसीलदार राजेश सोनी का साथ देते हुए प्रोफेसर के साथ मारपीट शुरू कर दी।
झगड़े के दौरान ही तहसीलदार ने प्रोफेसर का कान काट लिया। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
