भोपाल। मंगलवार की सुबह वनमंत्री ने गारंटी ली थी कि भोपाल की सीमाओं पर चहलकदमी कर रहे आधादर्जन टाइगर शहर में नहीं घुसेंगे और शाम को टाइगर शहर में घुस आया। इससे इलाके में दहशत फैल गई है।
बाघ यहां शाम करीब 4 बजे दिखाई दिया। वो 3 मिनट तक सड़क पर रहा और दोनों ओर का ट्रेफिक उसे देख जाम हो गया। इतने सारे वाहन देखकर भी टाइगर डरा नहीं, बल्कि आराम से खड़ा रहा, फिर पीछे हटा और जंगल में समा गया।
