भोपाल। एक बार फिर भोपाल समाचार के सूत्रों का दावा सच साबित हुआ। तीन रोज पहले ही भोपाल समाचार ने मप्र की काली कमाई का विदेशी कनेक्शन उजागर किया था। आज व्यापमं घोटाले से जुड़े दर्जनभर अफसरों के विदेशी बैंकों में खोतों का खुलासा हो गया।
सीबीआई से जुड़े उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो सीबीआइ अब इन खातों की डिटेल हासिल करने की कोशिश में लगी है। इसके मिलने के बाद वह संबंधित अफसरों से पूछताछ भी करेगी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने जांच में अफसरों के बैंक खातों पर नजर उस समय दौड़ाई, जब घोटाले से जुड़े गवाहों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि जांच के नाम पर अफसरों ने लोगों को जबरिया परेशान किया और जमकर पैसे भी बनाए। इसके बाद सीबीआइ ने जांच में शामिल अफसरों के बैंको खाते की जानकारी ली थी। इसमें यह खुलासा हुआ।
हांगकांग और शंघाई बैंक में मिले कइयों के खाते
सीबीआई को प्रारंभिक पड़ताल में मप्र के कई अफसरों के बैंक खाते हांगकांग और शंघाई बैंक (एचएसबीसी) में पाए गए है। इन सभी के नाम अभी गोपनीय रखे जा रहे है। माना जा रहा है कि डिटेल रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआइ इसे उजागर भी कर सकती है। साथ ही ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ केस भी दर्ज करा सकती है।
- इनपुट: अरविंद पांडेय, पत्रकार, नईदिल्ली।
मप्र के काले कारोबारियों का विदेशी कनेक्शन पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए
