डायल 100 से चल रही थी वसूली, 2 सस्पैंड

सागर। पीड़ितों को तत्काल मदद पहुंचाने के मकसद से दो दिन पहले ही शुरू की गई डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली की शिकायतें आने लगी हैं। मंगलवार को डंपर चालकों से ओवर लोडिंग और दस्तावेजों की जांच के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में एसपी सचिन अतुलकर ने सिविल लाइन थाने के टीआई हिमांशु चौबे और हवलदार मुन्‍नालाल पटेल को निलंबित कर दिया।

जबकि आरक्षक भूपेंद्र को बर्खास्त किया है। निलंबन और बर्खास्तगी की यह कार्रवाई डीजीपी सुरेंद्र सिंह के आदेश पर की गई है। इसकी शिकायत रेत कारोबार से वास्ता रखने वाले व्यक्ति ने सीधे डायल 100 पर की थी। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार शाम को एसपी ने आनन-फानन में यह कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे डायल 100 पर फोन लगाकर कहा कि आपकी यह सेवा पीड़ितों की मदद के लिए है या अवैध वसूली के लिए। हमारे डंपरों से दस्तावेज जांचने के नाम पर पांच हजार रूपए वसूले गए। शिकायतकर्ता का फोन रखने के बाद तत्काल सागर एसपी को इसकी सूचना दी गई। एसपी ने एसडीओपी को पूरे मामले की जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने के लिए कहा। इस बीच डीजीपी सुरेंद्र सिंह ने भी सागर एसपी से इस मामले को लेकर नाराजगी जताई।

एक दिन पहले ही डंपर चालकों ने IG से की थी अवैध वसूली की शिकायत
सोमवार को डंपर चालकों ने आईजी के पी खरे को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि सिविल लाइन थाना प्रभारी और उनका स्टाफ विश्वविद्यालय मार्ग से शहर में आने वाले डंपर रोकते हैं। आईजी ने उन्हें ज्ञापन पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद मंगलवार सुबह रेत किसी रेत व्यवसायी ने डीजीपी से सबूतों के साथ शिकायत की। इसके बाद भोपाल से आए फोन पर पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई कर दी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!