झूठ बोलकर निकले छात्र की लाश तालाब में मिली

भोपाल। अपने एक दोस्त की झूठी बर्थडे के नाम पर घर से निकले शुभम यादव की लाश रातीबड़ में बड़े तालाब में मिली। मामला प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है। शव करीब छह दिन पुराना है, जो बुरी तरह सड़ चुका है। पुलिस ने मौके से मिले बैग में रखे आईकार्ड से मृतक की शिनाख्त की है। उधर, मृतक के पिता ने छात्रा के भाई पर हत्या की आशंका जताई है, जबकि उसने पुलिस से शुभम के गायब होने या फिर उसकी हत्या में हाथ होने से इंकार कर दिया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना आया है।

  • छात्र का नाम शुभम यादव (20) पिता संतोष यादव
  • लाश सोमवार सुबह गोरागांव, रातीबड़ में तालाब में मिली।
  • मौके से मिले बैग में रखे आई कार्ड से से पहचान हुई।
  • शुभम के पिता को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराई गई।



झूठ बोलकर निकला था घर से
टीआई के मुताबिक शुभम मंगलवार रात करीब 9 बजे घर पर अपने दोस्त प्रशांत के जन्मदिन की पार्टी में जाने का कहकर निकला था। उन्होंने बताया कि प्रशांत का न तो जन्मदिन था और न ही वह उस दिन शहर में था।

छात्रा के भाई राहुल से पूछताछ
पुलिस के मुताबिक राहुल एलएनसीटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता सुभाष मोरे करोंद स्थित एग्रीकल्चर विभाग में बाबू हैं। राहुल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसे बहन के पास आंचलिक विज्ञान केंद्र के दो टिकट मिले थे। बहन ने शुभम के साथ वहां जाने की बात कही थी। इसके बाद ही उसने शुभम को फोन किया था।

पुलिस : क्या तुमने शुभम को फोन करके बुलाया था?
राहुल : हां बुलाया था।

पुलिस : तुमने उसे फोन करके कब बुलाया था?
राहुल : मंगलवार शाम पौने सात बजे फोन करके बुलाया था। करीब आधे घंटे बाद शाम सवा सात बजे वह मेरे घर आ गया था।

पुलिस : तुम्हारे बीच क्या बातचीत हुई?
राहुल : मैंने उससे बहन से दोस्ती होने के बारे में पूछा था।

पुलिस : क्या तुमने शुभम को धमकाया था?
राहुल : हां। मैंने कहा था कि तुम मेरी बहन से दूर रहो और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। अगर तुम दोबारा मेरी बहन के पास दिखे तो मैं तुम्हारे पिता और कोचिंग में सबको बता दूंगा।

पुलिस : तुमसे मिलने के बाद शुभम ने क्या किया?
राहुल : मुझसे मिलने के बाद शुभम माफी मांगते हुए बाइक लेकर चला गया था।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!