बालाघाट में बारदाना घोटाला: सहकारी समितियां लामबंद

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। यहां हुआ बारदाना घोटाला अब एक नई शक्ल में सामने आ गया है। घोटाले के तहत खरीदा गया बारदाना जबरन खपाने का प्रयास किया गया। समितियों ने जब वारदाना लौटाया तो उनका कमीशन रोक लिया गया। अब समितियां लामबंद हो गईं हैं और धान खरीदी बंद कर दी गई है।

धान खरीदी के लिये कोलकाता की फर्म डीजीएनडी नामक एंजेसी से बारदाने खरीदे गये थे विगत दो वर्षो में 3 लाख 58 हजार 500 नग बारदाना खराब और अनुपयोगी पाया गया। जिसकी अनुमति कीमत 4 करोड बताई गई है।

समितियों को न केवल खराब बारदाना बल्कि गठनों में कम तादाद में बारदाने भी पाये गये। इस आधार पर बालाघाट जिले की 126 सहकारी समितियों को दी जाने वाली कमीशन की रकम जो 4 करोड रूपये है विपणन संघ द्वारा रोक ली गई है। जिसके विरोध स्वरूप सहकारी समितियां लामंबंद हो गई है और उन्होने धान खरीदी करने से इंकार कर दिया है।

सहकारी समितियों को जो बारदाने मुहैया कराये गये थे उनकी क्वालिटी घटिया थी और उन्हें खपाने का प्रयास किया जा रहा था यह जांच का विषय है अन्यथा क्या कारण है कि विगत दो सालों में खराब हुये बारदाने के मामले का निराकरण क्यों नही किया गया इस बात को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन संघ एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है।

यह उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 6 संभाग में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 2 नवंबर को प्रांरभ होनी थी लेकिन बालाघाट जिले में बारदाने के विवाद के कारण सहकारी समितियों में कल 3 नवंबर तक धान खरीदी बंद रही।

नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा इस वर्ष कोलकत्ता की उल्लेखित फर्म से बारदाने की 14 हजार गठने बुलाई गई है जो धान खरीदी में इस्तेमाल की जायेगी।

विपणन संघ के जिला प्रबंधक देवेन्द्र यादव के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम ने घटिया और खराब बारदानों की आपूर्ति की थी जिसके कारण यह विवाद खडा हुआ है।
उन्होने यह बताया की समितियों ने खराब बारदाने और कम बारदाने मिलने की जानकारी नही दी इस लिये बारदानों की राशि रोक ली गई है।

बालाघाट जिले में बारदानों के उत्पन्न हुये इस विवाद से यह सकेत मिलता है कि धान खरीदी के लिये करोडों की संख्या में वारदानों की खरीदी में उच्च स्तर पर कमीशन खोरी की आड में बड़ा घपला हुआ है। जिसकी जांच की जानी चाहियें यह उल्लेखनीय है कि अकेले बालाघाट जिले में 2 करोड से ज्यादा की संख्या में बारदानों की आवश्यकता धान खरीदी के लिये होती है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!