हरिहर निवास शर्मा/नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले का प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग, शिवाजीलाल चिरोजीलाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधैव टाडा रोड पर चल रहा है। जिसमें जिले भर से आये विद्यार्थी अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा व देश भक्ति का पाठ सीख रहे हैं।
26-10-2015 को प्रातः 9:45 पर अचानक 15-20 शरारती तत्वों ने दुस्साहस दिखाते हुऐ लाठी डण्डों के साथ उन पर अकारण हमला कर दिया, गाली गलोज की, ईंट पत्थर फेकें और भाग गये। प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग में आये राजकुमार व सूरज बुरी तरह घायल हो गये। उक्त हमलाकारों की पहचान मौहल्ला गोहनिया पीलीभीत निवासी मुस्लिम समुदाय के रूप में की गई। हमले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी, किन्तु पुलिस प्रशासन ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
पीलीभीत के जिला बौद्धिक प्रमुख रवि कुमार जी के अनुसार राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है, जबकि हमलावारों के विषय में पुलिस को पूरी जानकारी है। इसके कारण दहशत का माहौल बन गया है।
इस घटना के कारण आक्रामक तत्वों के होंसले और बुलंद हो गए और उन्होंने पीलीभीत के वेनी चौधरी मोहल्ले में वाल्मीकि समाज के मन्दिर पर उस समय हमला कर दिया जब वहां वाल्मीकि जयन्ती के लिए समाज बंधू सफाई इत्यादि कर रहे थे | यहाँ भी समुदाय विशेष के लोगों ने आकर उनसे मारपीट की और पुलिस प्रशासन का रवैया वहॉं भी एक पक्षीय रहा । यू.पी में समुदाय विशेष के लोग अराजकता फैला रहे है और शासन, प्रशासन राजनैतिक दबाव के कारण मूक वधिर बना बैठा है।
अधिक जानकारी के लिऐ सम्पर्क सूत्र
श्री रवि कुमार जी - 9837728549
श्री चन्दन जी - 9412751991