भोपाल। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के बच्चों की अब हर रोज एक घंटे परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग ने इसे अभ्यास परीक्षा का नाम दिया है। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं में इस बार में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 20 प्रतिशत तक बढ़ाने 'कार्ययोजना 20 प्लस' तैयार की गई है।
इसके तहत बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की क्लास हर दिन एक घंटा पहले लगाकर अभ्यास परीक्षा ली जाएगी। इस दौरान शिक्षक बच्चों को कापी में उत्तर लिखने के तरीके बताएंगे साथ ही जो कठिनाइयां हैं उन्हें दूर भी करेंगे।
ऐसा है प्लान 20 प्लस
60 से अधिक, 33 से 60 और 0 से 33 प्रतिशत अंक लाने की स्थिति वाले बच्चे चिहिन्त होंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के ब्लूप्रिंट पर आधारित अभ्यास पेपर तैयार किए गए हैं। 100 अंक के पेपर को 4 भागों में बांटा गया है।
चिहिन्त बच्चों के हिसाब से पेपर ए, बी और सी सेट में तैयार कर पोर्टल में डाल दिए गए हैं।
इन पेपरों के माध्यम से स्कूल प्राचार्य अपने स्तर से बच्चों की अभ्यास परीक्षा लेंगे।
गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र विषय किए गए हैं शामिल।