डोनाल्ड अंकल की जो मर्जी हो वह करें। भारत का शेयर मार्केट तो अपनी मस्ती के मूड मेंआ गया है। 20, 21 और 22 अगले 3 दिन में चार कंपनियां Initial public offering करने वाली है। इनका ग्रे मार्केट प्रीमियम 19%, 20%, 29% एवं 64% चल रहा है। जिन लोगों ने Virtual Galaxy Infotech के आईपीओ को सब्सक्राइब किया था उनके लिए इंपॉर्टेंट न्यूज़ यह है कि अलॉटमेंट हो जाने के बाद भी GMP 70.42% बना हुआ है।
UD Tech IPO GMP 64.10%
Unified Data- Tech Solutions Limited, 22nd May 2025 को ओपन होने वाला है। क्लोजिंग 26 को और अलॉटमेंट 27 को होंगे। लिस्टिंग की तारीख 29th May 2025 मिली है। दिनांक 16th May 2025 कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 273 रुपए डिमांड किया था। ग्रे मार्केट में पहले ही 175 प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई थी। यह शेयर के लिए कंपनी मांग रही है। लिस्टिंग से पहले इन्वेस्टर्स उसके लिए 448 रुपए देने को तैयार हैं। जबकि पूरा का पूरा आईपीओ offer for sale है। प्रमोटर्स कंपनी में अपनी 26% से ज्यादा हिस्सेदारी बेच रहे हैं। जो कोई भी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करेगा 26 तारीख को उसके खाते में से ₹1,09,200 ब्लॉक हो जाएंगे। यदि अलॉटमेंट मिला तो 27 तारीख को डेबिट हो जाएंगे और 29 तारीख को जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी उस दिन लगभग 70000 रुपए प्रॉफिट (IPO LISTIING GAIN) होने की संभावना है।
Borana Weaves IPO GMP 29%
दिनांक 15 May 2025 को कंपनी ने आईपीओ प्राइस 216 रुपए डिमांड किया था और उसी दिन से 63 रुपए प्रीमियम पर स्वदेशी शुरू हो गई थी। 17 तारीख की क्लोजिंग तक और आज 18 तारीख की ओपनिंग को भी जीएमपी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आईपीओ 20 तारीख को ओपन होने वाला है और 22 तारीख को क्लोज हो जाएगा।
Dar Credit and Capital IPO GMP 20%
कंपनी ने 15 May को आईपीओ प्राइस ₹60 मांगा था। ₹12 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हुई है जो 18 तारीख की दोपहर तक निरंतर जारी है। ग्रे मार्केट प्रीमियम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आईपीओ 21 तारीख को ओपन होगा और 23 तारीख को क्लोज हो जाएगा। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹1,20,000 है।
Belrise Industries IPO GMP 18.89%
दिनांक 16 May को कंपनी ने आईपीओ प्राइस ₹90 मांगा था। ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेडिंग हो रही है। अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। आईपीओ 21 तारीख को ओपन होगा और 23 तारीख को क्लोज होगा। क्लोजिंग वाले दिन तक वेट करना ठीक रहेगा।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।
शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |