RKDF college कांड में दिग्विजय सिंह की पेशी का दिन मुकर्रर

भोपाल। विधानसभा फर्जी नियुक्ति मामले में पूछताछ के बाद अब दिग्विजय सिंह पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने भी अपना शिकंजा कस दिया। दिग्विजय सिंह को 26 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना है। 

दिग्विजय पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए एक आरकेडीएफ कॉलेज को फायदा पहुंचाया था। दिग्विजय सिंह को इसी मामले में ईओडब्ल्यू के सामने 26 अक्टूबर को पेश होना है। 

ईओडब्ल्यू ने पूर्व मुख्यमंत्री को नियम विरुद्ध आरकेडीएफ कॉलेज को फायदा पहुंचाने के मामले में दो बार समन जारी किया था। दिग्विजय सिंह पूर्व में दो बार पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने पर अपनी असमर्थता जाहिर कर चुके है। 

क्या है मामला
दरअसल, तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल के दौरान आरकेडीएफ कॉलेज पर गलत तरीके से एडमिशन के आरोप लगे थे. आरोप सही पाने के बाद कॉलेज पर 20 लाख का जुर्माना लगाया गया था. लेकिन इस जुर्माने को दिग्विजय और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने माफ कर दिया था। 

सरकार के फैसले के खिलाफ शिकायतकर्ता कोर्ट चले गए थे. जिस पर कोर्ट ने ईओडब्ल्यू से रिपोर्ट मांगी थी. इसी प्रकिया में ईओडब्ल्यू ने दिग्विजय और पटेरिया से 15 सितंबर तक जवाब मांगा था. तय समय सीमा में दोनों की ही तरफ से कोई जवाब पेश नहीं किया गया. इसी के बाद अब ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!