भोपाल। भारत की विदेश मंत्री एवं विदिशा की सांसद सुषमा स्वराज ने जिस गांव को गोद ले रखा है, उसका सरपंच 10 हजार रुपए की घूस खाते हुए पकड़ा गया।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, देवास जिले के अजनास गांव के सरपंच विनोद कुमरे को ठेकेदार कमलेश राठौर की शिकायत पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ठेकेदार के मजदूरी से जुड़े एक बिल के भुगतान के लिए सरपंच 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर वो बिल की राशि को रिलीज नहीं करने की धमकी दे रहा था।
लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक प्रशांत मुकादम ने बताया कि उन्हें 13 अक्टूबर को शिकायत मिली थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद रिश्वत राशि की पहली किश्त के रुप में 10 हजार लेते हुए खातेगांव जनपद पंचायत के सीईओ कक्ष से सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
