सिवनी में भी किसानों ने IAS अफसर का घेराव किया

सिवनी। यहां भी दौरे पर आए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र के मिशन संचालक एवं आईएएस अफसर फैज अहमद किदवई को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा।बरघाट ब्लॉक के धारनाकला में किसान हाथों में फसल लिए सामने आ गए और पूछा कि हमारे ब्लॉक को सूखापीड़ित क्यों घोषित नहीं किया गया। जबकि सिवनी जिले के आठ में से सात ब्लॉक को पहले ही सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। किसानों ने कहा कि बरघाट ब्लॉक में मुख्य रुप से धान की फसल ही होती है, वह भी 90 प्रतिशत तक सूखे की मार से बर्बाद हो गई, फिर भी शासन उनको राहत नहीं दे रहा।

अफसर देते रहे भरोसा
किसानों की नाराजगी का सामना करते आईएएस अफसर ने उन्हें शांत कराने का प्रयास करते कहा कि जिन ब्लॉक में फसल प्रयोग हो चुका है, वहां सूखाग्रस्त की घोषणा कर दी गई। उन्होंने बरघाट ब्लाक के संबंध में भी 10 नवम्बर तक रिपोर्ट के आधार पर घोषणा कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर एसडीएम आईजे खलखो, तहसीलदार बरघाट रिजू बाफना, जनपद सीईओ सहित अन्य मौजूद थे। उन्होंने ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के बीच फसल प्रयोग की रिपोर्ट तैयार की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!