भोपाल। 29 नवम्बर को अपने सफलतम 10 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर शिवराज ने एक शानदार जश्न की तैयारी कर रखी थी लेकिन मोदी ने सब किएधरे पर पानी फेर दिया। ना खुद आ रहे हैं और ना ही अमित शाह को भेज रहे हैं। अब जब दूल्हा ही नहीं तो बारात का क्या करेंगे। सो किसानों के नाम पर कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान हो गया।
दरअसल इस कार्यक्रम के बहाने शिवराज सिंह का कद मोदी के बराबर करने की कवायद चल रही थी। देशभर के भाजपा सांसद एवं विधायकों को बुलाया जा रहा था। मध्यप्रदेश के गांव गांव से कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनके सामने अपनी जमीनी पकड़ साबित करने की तैयारी थी। मोदी और अमित शाह को भी समझाना था कि हम इतने कमजोर नहीं, और मीडिया के सामने कुछ ऐसा पेश करना था कि पूरे देश में छा जाते।
इसके अलावा 15 दिनों तक प्रदेश में विकास उत्सव मनाए जाने का भी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में देशभर से कई बड़ी हस्तियों समेत प्रदेशभर से करीब 5 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं के को जुटाया जाना था परंतु सारी योजना पर पानी फिर गया। मोदी ने आने से इंकार कर दिया। अब देशभर के विधायक एवं सांसद भी नहीं आएंगे। कुल मिलाकर कार्यक्रम रद्द।