व्यापमं: उपरीत के हुए गुपचुप बयान, हाईप्राफाइल नामों का खुलासा

ग्वालियर व्यापमं घोटाले में हुए डीमेड कांड के केंद्रबिन्दु रहे योगेश उपरीत को गुपचुप बयान गाजियाबाद कोर्ट में कराए गए। सीबीआई ने धारा 164 के तहत बयान रिकार्ड कराए। बताया जा रहा है कि उपरीत ने अपने बयानों में कई हाईप्राफाइल नामों का खुलासा कर दिया है। याद दिला दें कि उपरीत ने ही बताया था कि वो हर उच्च शिक्षामंत्री को प्रभार मिलते ही 10 करोड़ का नजाराना पहुंचा दिया करते थे। हंगामे वाली बात यह है कि इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के पास भी यह विभाग रहा है।

योगेश उपरीत को अपराध क्रमांक 285/14 में आरोपी बनाया गया है और ऋचा जौहरी का प्री पीजी में फर्जी तरीके से एडमिशन कराने पर एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। यह केस सीबीआई को हेंडओवर हो चुका है। सीबीआई उपरीत से सेंट्रल जेल में भी पूछताछ कर चुकी है। जिसके आधार पर उसे कुछ केसों में गवाह भी बनाया गया है, लेकिन उसके खिलाफ चालान पेश नहीं होने पर 4 सितंबर को उसे जमानत पर रिहा का दिया गया था।

जमानत पर रिहा होने के बाद उसने भोपाल में कुछ दिन बिताए और फिर अपना ठिकाना बदल लिया। कुछ दिनों से वह गाजियाबाद में अपने बेटे के साथ रह रहे है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई उन्हे धारा 164 के तहत गवाही के लिए ग्वालियर बुलाना चाहती थी, लेकिन उसने अपनी जान को खतरा बताकर प्रदेश से बाहर गवाही का हवाला दिया था।

सीबीआई ने उनकी स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के जिला एवं सत्र न्यायालय में गवाही कराई है। इस गवाही में उपरीत ने कुछ हाई प्रोफाइल आरोपियों के नामों का खुलासा किया है। सीबीआई ने गाजियाबाद में हुए बयानों की कॉपी को ग्वालियर मंगाने के लिए कोर्ट में आवेदन पेश किया है, जिसमें बताया गया कि उपरीत की धारा 164 में गवाही हो चुकी है, जिसमें उसने कुछ हाई प्रोफाइल आरोपियों के नाम का खुलासा किया है, जिसे ग्वालियर कोर्ट में रिकॉर्ड पर लिया जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!