भिंड। किसानों के प्रति कड़वे बोल के लिए कलेक्टर मधुकर अग्नेय कुख्यात होते जा रहे हैं। अब उन्होंने एक किसान को फटकारते हुए यहां तक कह डाला कि जब बारिश नहीं हो रही थी तो धान बोया ही क्यों ?
भिंड में गुरुवार को जनसुनवाई चल रही थी। इसी बीच एक किसान मदद की फरियाद लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। किसान ने कलेक्टर को बताया कि उसने अपने खेत में धान की फसल बोई थी लेकिन बारिश न होने के कारण और पानी न मिलने से उसकी पूरी फसल नष्ट हो गई।
किसान की बात सुनकर कलेक्टर बिफर गए और उन्होंने उल्टा किसान को ही फटकारना शुरू कर दिया। कलेक्टर ने तो किसान से यह तक कह दिया कि जब पानी ही नहीं बरस रहा तो उसने धान बोया ही क्यों।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर प्रमाणित कर दिया कि यह सबकुछ एक रणनीति के तहत चल रहा है। शिवराज किसानों के प्रति मीठे रहेंगे जबकि कलेक्टर कड़वे
पूरा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
