किसानों को मुआवजा: मुख्यमंत्री मीठे, कलेक्टर कड़वे

भोपाल। ये सरकार की रणनीति है या इत्तेफाक परंतु जैसा परिदृश्य सामने आ रहा है उससे तो लगता है कि सरकार ने बर्बाद किसानों को मुआवजा ना देने का एक नया तरीका निकाल लिया है। इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता भी प्रभावित नहीं होगी और मुआवजा भी नहीं देना पड़ेगा।

बेसमय हुई बारिश से इस बार किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं हैं। अलग अलग इलाकों में बर्बादी के अलग अलग कारण हैं। कई इलाके से तो ऐसे हैं जहां खेतों में लहलहाती हरियाली दिखाई दे रही है लेकिन फसलों में फल ही नहीं हैं, क्योंकि जब फूल आए थे तब बारिश हो गई। फूल झड़ गए, अब केवल हरे हरे पौधे लहरा रहे हैं।

इस मामले में एक बार फिर शिवराज सिंह ने संवेदनशील बयान जारी किए हैं। उन्होंने किसानों के लिए सरकारी खजाने खोलने का ऐलान किया है परंतु कलेक्टरों का रुख इस मामले में बड़ा ही बेरुखा है। वो मुआवजा मांगने आ रहे किसानों को दुत्कार कर भगा रहे हैं। ऐसा किसी एक जिले में नहीं हो रहा बल्कि एक दर्जन से ज्यादा जिलों में इसी तरह की शिकायतें आई हैं। हालात यह है कि किसान लाचार है और कांग्रेस चुप। कहां जाए, किससे गुहार लगाएं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!