सिवनी। आवारा कुत्तों ने 13 साल की एक लड़की पर हमला कर दिया और बुरी तरह चीथ डाला। खून से लथपथ लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पलारी चौकी के गांव डूंडासिवनी में 13 साल की राखी धुर्वे गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पास के ही एक गांव में स्थित खेत से भुट्टे बीनने के लिए घर से निकली थी।
खेत में पहुंचकर राखी ने भुट्टे बीनना शुरु कर दिए। इस बीच खेत में घूम रहे कुछ कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। थोड़ी ही देर में खेत में मौजूद बाकी के कुत्ते भी वहां आ गए और सबने राखी को नोंचना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कुत्तों की संख्या करीब 14-15 थी।
राखी ने कुत्तों से बच कर भागने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर झपट्टा मार दिया जिससे वो वहीं गिर गई। राखी की चीख सुनकर पास में ही हार्वेस्टर कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे। वहां पहुंचने पर कर्मचारियों ने देखा कि राखी जमीन पर लहुलुहान पड़ी हुई है और कुत्तों का झुंड उसे घेर कर नोंच रहा है। राखी को बचाने के लिए कर्मचारियों ने तुरंत पास पड़े पत्थर और साथ लाए डंडे की मदद से कुत्तों को वहां से भगाया।
108 पर फोन करके एक कर्मचारी ने एंबुलेंस बुलाकर राखी को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार राखी को कुत्तों ने बहुत बुरी तरह से नोंच लिया था और उसके शरीर पर कुत्तों के काटने के भी निशान थे। ज्यादा खून बह जाने और कुत्तों के कांटने से उसकी मौत हो गई।
