भोपाल। मप्र में किसान की आत्महत्याओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक ही दिन में 4 किसानों की मौत के समाचार आ रहे हैं। सभी पर कर्ज था और सबकी फसलें खराब हो गईं थीं।
पहला मामला
पहला मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना इलाके के गढ़िया गांव का है। जहां एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान की 4 बीघा जमीन में उम्मीद से कम पैदावार हुई थी और उस पर लाखों रुपए का कर्ज था। जिससे दुखी होकर उसने मौत को गले लगा लिया।
दूसरा मामला
खंडवा जिले में भी एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक के परिजनों की मानें तो उनकी 7 एकड़ जमीन में सबसे कम पैदावार हुई। जिसकी सूचना मिलते ही उन्हें सदमा पहुंचा और हार्टअटैक आ गया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
तीसरा मामला
विदिशा जिले के सिरोंज तहसील में ओखलाखेड़ी गांव में किसान प्यारेलाल ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। सिरोंज क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में यह तीसरे किसान की मौत है। बताया गया कि मृतक प्यारेलाल ने साहूकारों से लाखों रुपयों का कर्ज लिया था।
चौथा मामला
टीकमगढ़ जिले में एक किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चंदेरा थाना इलाके के तगेड़ी गांव का रहने वाला रमेश भी कम फसल उत्पादन और कर्ज से परेशान चल रहा था।
