मंडला। यहां एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी है। आदिवासी मां बेटी की लाश उन्ही के घर में पड़ी मिली। हत्या कब हुई पता नहीं चल सका है परंतु लाशों में से तेज बदबू आ रही थी। इसी के चलते हत्याकांड का पता चल सका। पुलिस ने हत्यारों का सुराग बताने वालों को 30 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।
जिले के बमहनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में 65 वर्षीय चंदो बाई चंद्रोल और 30 वर्षीय बेटी दुर्गा का शव मिलने से सनसनी मच गई। दो दिनों से मां-बेटी बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। बुधवार सुबह बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई। घर का दरवाजा तोड़ने पर वहां चंदोबाई और दुर्गा के शव पड़े हुए थे।
चंदो बाई अपनी बेटी के साथ अकेली रहती थी। मां और बहन को देखने के लिए मझली बेटी और भाई आते रहते थे। पुलिस को आशंका है कि प्रापर्टी विवाद की वजह से मां-बेटी की हत्या की गई होगी।