राजगढ़। किसानों को बकाया बिल के लिए बार बार धमका रहे बिजली कंपनी के जीएम पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भड़क उठीं। उन्होंने यहां तक कह डाला कि 'तुम रावण जैसे दिख रहे हो, तुम्हारा एक काम भी राम जैसा नहीं है.' किसानों ने मंत्री के सामने मनमानी बिलिंग और वसूली के लिए गुंडागर्दी की शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं के समर्थन में विधायक भी उपस्थित थे। याद दिला दें बिजली कंपनी के अधिकारियों के रवैये को लेकर शहरी इलाकों में भी काफी रोष है। आईएएस, आईपीएस और न्यायालयों के जजों तक के यहां मनमानी बिलिंग की शिकायतें आ रहीं हैं।
मंत्री सिंधिया ने बिजली अधिकारी से कहा कि, 'विधायक समेत कई किसान तुम्हारी शिकायत कर रहे हैं। किसी ने भी तुम्हारे बारे में मीठे शब्द नहीं बोले हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे दूत हैं. पहले तो इन पर बिजली के बिल थोप रहे हो और ऊपर से सख्त रवैया अपना रहे हो. अगर उनके प्रति तुम्हारा यही रवैया रहा, तो हम कहीं के नहीं रहेंगे।'