इंदौर में फिर बोरे मेंं बंद मिली महिला की लाश

इंदौर। कविता रैना हत्याकांड की गुत्थी सुलझ नहीं पाई कि बोरे में बंद एक और महिला की लाश मिली है। उसकी हत्या भी ठीक उसी प्रकार की गई है। लाश के कई टुकड़े किए गए। पुलिस को पता तो तब चला जब लाश डिकंपोज हो गई। उसमें से बुरी तरह से बदबू आने लगी।

बलवाड़ा पुलिस के मुताबिक, काटकुट के जंगल में एक संदिग्ध बोरे में से बदबू आने की सूचना मिली थीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरे को खोलकर देखा तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव टुकड़ों में मिला।

क्षत-विक्षत लाश देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला की पहले हत्या की गयी और फिर लाश को टुकड़ों में काटकर बोर में बंद कर यहां पर फेंक दिया गया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल में भेजा गया, जहां उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

इंदौर के तीन इमली इलाके में जहां दो महीने पहले महिला कविता रैना की लाश छह टुकड़ों में बोर में बंद मिली थी। यह इसी तरह का दूसरा मामला है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!