मंडला। घर में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और पत्नी ताला लगाकर मायके चली गई। इससे पहले पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया था परंतु पति ने उसे बचा लिया था।
जानकारी के अनुसार शशि कुमार सरयाम (32) और उसकी पत्नी अर्चना (28) के बीच आए दिन विवाद होता था। चार दिन पहले भी इन दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और अर्चना मायके जाने तैयारी करने लगी, लेकिन शशि ने उसे कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया।
इससे नाराज होकर अर्चना ने अपने दुप्पटे से पंखे पर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। शशि कुमार ने जब खिड़की से अर्चना को फंदे से लटका देखा तो उसने तुरंत दरवाजा खोल चाकू से फंदा काट दिया और उसे बचा लिया।
इसके बाद शशि कुमार खुद किचन में गया और उसी दुप्पटे से वहां फांसी लगा ली। अर्चना ने जब ये देखा तो उसने भी फंदा काटकर उसकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक शशि की जान जा चुकी थी।
पति की मौत के बाद इसकी सूचना घरवालों या पड़ोसियों को देने की जगह अर्चना घर में ताला लगाकर अपने मायके चली गई। दो दिनों तक मकान पर ताला लगे होने पर मकान मालिक को शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जबरन दरवाजा खोला तो उन्हें वहां शशि का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने अर्चना को बुलाकर पूछताछ की जिसमें अर्चना ने पुलिस के सामने पूरी बात का खुलासा किया।