सीहोर। बकतरा में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर छात्रा की हत्या कर दी। इससे पहले छात्रा के मोबाइल पर अश्लील एसएमएस किए गए थे। माना जा रहा है कि रेप का विरोध करने पर हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा बचपन से ही ग्राम बकतरा जिला सीहोर में अपने मामा के घर पर रहती थी। घटना के वक्त मामा और अन्य परिजन नर्मदा परिक्रमा के लिए गए हुए थे। छात्रा को घर पर अकेली पाकर देर रात को दो युवकों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म में नाकाम रहने पर आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। माना जा रहा है कि चाकू से वार कर छात्रा की हत्या की गई है। पुलिस ने मौके से छात्रा का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जिसमें घटना के कुछ वक्त पहले के मैसेज मिले है। यह मैसेज अश्लील बताए जा रहे हैं। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।