रतलाम। रतलाम नगर निगम के समस्त कर्मचारियों की उचित मांगो को लेकर संघर्ष समिति के आव्हान र शहर की सफाई व्यवस्था को बंद कर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई। उक्त जानकारी संघर्ष समिति के दाधिकारी कमल भाटी वाल्मीकी विजय खरे, रामलाल कल्याणे, विनोद चौहान, कमल सिन्दे, अमर चौहान, संजय ैमाल आदि ने जारी ्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
नगर निगम संयुक्त सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति सदस्य विनोद चौहान ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की जायज मांगोको लेकर बार निगम आयुक्त एवं महापौर तथा नई व पुरानी परिषद का ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन निगम आयुक्त एवं महापौर द्वारा हमारी मांगो की ओर कभी ध्यान नहीं है और नगर निगम शासन परिषद द्वारा आए दिन सफाई कर्मचारियों को सफाई का काम नहीं करते है का आरोप लगाया जाता रहा है एवं उन्हें उनका वाजीब हक नही दिए जाने के विरोध में तथा सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण (स्थाई) के आदेश एवं 24 दिवस बदली सफाई कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ देते हुए 30 दिवस का वेतन भुगतान करने, सफाई कर्मचारियों की बायोमैट्रिक थंब मशीन रोजाना एन्ट्री दबाना बंद किया जाए, पूर्व में कार्यरत बदली एवं मस्टर सफाई संरक्षकों, जिनकी संख्या 20 है बंद कर दिए गए है उन्हें पुन: कार्य पर लिया जाए, यह है कि सफाई संरक्षकों से जुड़े समस्त प्रकार के आदेशों में नगर निगम संयुक्त सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के नाम से एक प्रतिलिपि समति को दी जावें तथा समिति को कार्यालय उपलब्द कराया जावें, नगर निगम में अनुसूचित जाति/जनजाति के रिक्त आरक्षीत पदों पर शीघ्र अतिशीघ्र भर्ती की जावें, नगर पालिक निगम रतलाम में कार्यरत सफाई संरक्षकों व अन्य कर्मचारियों की मृत्यु पश्चात अनुकंपा नियुक्ती के आदेश वर्षो से नहीं किए जा रहे है उनके आदेश तत्काल किए जावें तथा सेवानिवृत्ति होने वाले सफाई संरक्षकों के स्थान र उसके रिवार में किसी को भी जिसे वो चाहे उस व्यक्ति की नियुक्ति की जावें, समस्त निगम कर्मचारियों का बकाया जीपीएफ राशी, सीपीएफ राशि एवं एलआईसी की राशी तत्काल जमा कराई जावें सहित अन्य मांगो को लेकर नगर निगम संयुक्त सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति ने आज सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान करते हुए रतलाम की शहर व्यवस्था को ठप कर दिया है साथ ही समिति द्वारा यह भी कहा गया कि जिला शासन द्वारा मांगो को लेकर अगर शिघ्र निराकरण नहीं किया गया तो यह आंदोलन अ ना उग्र रूप ले लेगा।