भोपाल। राज्य शासन ने स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केन्द्र के समस्त कार्यालय और संस्था की जीआईएस मेपिंग करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिये सभी जिला कलेक्टर और मिशन संचालक को निर्देश दिये गये हैं। जीआईएस एप्स के माध्यम से स्कूल का नाम डाइस कोड में ऑफिस/संस्था का एक जीपीएस टेग फोटोग्राफ लेकर अपलोड करवाना होगा। इससे सभी कार्यालय और संस्था के लॉगीट्यूड/लेटीट्यूड का उपयोग मॉनीटरिंग और अन्य कार्य में किया जा सकेगा। जीआईएस मेपिंग का कार्य आगामी 18 अक्टूबर तक पूरा करने को कहा गया है। इस कार्य के लिये जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर को नोडल बनाया गया है।