राजधानी में पंचायत प्रतिनिधि गिरफ्तार, प्रदर्शन स्थल पर पुलिस का कब्जा

भोपाल। अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी प्रदर्शन करने आए पंचायत प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आंदोलन के संयोजक अभय मिश्रा को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है, डीपी धाकड़ को भी अरेस्ट कर लिया गया है। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है लेकिन पंचायत प्रतिनिधि अभी भी आंदोलन स्थल के आसपास मौजूद हैं। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर भी पंचायत प्रतिनिधियों को अपना समर्थन देने पहुंची।

पंचायत प्रतिनिधियों के अपने अधिकारों को बढ़ाने की मांगों को लेकर आज आयोजित घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में लोगों के भोपाल आने की सिलसिला सुबह ही शुरू हो गया था। टीटीनगर दशहरा मैदान पर बनाए गए मंच के आसपास लोग पहुंचने लगे थे। ट्रेन, बस और निजी वाहनों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे।

रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा और रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ के नेतृत्व में यह आंदोलन होना था लेकिन प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम दल-बल के साथ आयोजन स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को गिरफ्तारी शुरू कर दी और आयोजन की अनुमति नहीं होने का हवाला दिया गया।

पुलिस ने पंचायत प्रतिनिधियों के मंच पर कब्जा कर लिया। वहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों की गिरफ्तारियां शुरू कर दी गईं। धाकड़ को टीटीनगर पुलिस थाने ले जाया गया जहां काफी समय तक रखा तो अभय मिश्रा को सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!