रतलाम। झालानगर में एक 20 साल के युवक की लाश फांसी पर झूलती मिली। उसके पूरे बदन पर एक लड़की का नाम लिखा हुआ है, लेकिन काई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जिले के पिपलौदा पुलिस थाने के झालानगर में 20 वर्षीय गंगाराम का शव अपने ही घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। गंगाराम के शरीर पर कई जगहों पर एक लड़की का नाम लिखा हुआ था। हाथ, पेट, पैरों के अलावा बेल्ट पर भी लड़की का नाम लिखा मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।